तेज रफ्तार यात्री बस और स्कॉर्पियों की जबरदस्त भिड़ंत में जगदलपुर के तीन व्यवसायियों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है. घटना कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना इलाके में बीती देर रात हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा में शादी में सरीक होने जा रहे फरसगांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में स्कार्पियों वाहन और यात्री बस की टक्कर हो गई, जिसमें स्कार्पियों सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक जगदलपुर के रहने वाले है और व्यवसायी है. मृतकों में सतीश राव, पिंकू चौहान और मनोज राव है, जबकि अन्य 3 घायलों में रितेश पटेल, टीनू टेकाम और कुलमन है.
फरसगांव थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि महिंद्रा बस सीजी 19 एफ 0288 यात्रियों को लेकर रायपुर से बीजापुर जा रही थी. देर रात 2 बजे के करीब यह बस फरसगांव में चिचारीनाला के पास, जगदलपुर से कोरबा की ओर जा रही स्कार्पियों वाहन से टकरा गई. जिससे यह हादसा हो गया.