पूर्वी दिल्ली में मनोज तिवारी द्वारा सील तोड़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है और मामलें में सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सुप्रीम कोर्ट में मॉनिटरिंग कमिटी ने रिपोर्ट पेश कर कहा है कि सील तोड़ने के मामले में सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाए। वहीं इस मामले आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सीलिंग की कार्रवाई चल रही है, लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद राजनीतिक पार्टियों पर काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है। मॉनिटरिंग कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट से सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाए, ताकि सीलिंग की कार्रवाई बिना रुके चलती रहे। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के सामने मॉनिटरिंग कमिटी ने मनोज तिवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी, मौके की विडियोग्राफी पेश की।