हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र हुड्डा ने अपने नामांकन रैली के दौरान हरियाणा की खट्टर सरकार पर जमकर आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा खट्टर सरकार ने प्रदेश में पिछले पांच सालों में कुछ नहीं किया, जबकि डबल इंजन की सरकार थी। खट्टर सरकार ने सिर्फ प्रदेश को आरक्षण की आग में जलाने का काम किया है। जिसके लिए खट्टर को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। यह मैं नहीं बल्कि बीजेपी नेता राजकुमार सैनी ने खुद कहा कि सीएम ने चंडीगढ़ में बैठ हरियाणा को जलवाया और कोई कार्रवाई नहीं की। अगर खट्टर में दम ह या उनके मन में कोई शंका है, तो वो प्रदेश के किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ ले, मैं उनके खिलाफ वहीं से चुनाव लड़ने को तैयार हूं। खट्टर का चेहरा अब हरियाणा जनता के बीच बेनकाब हो चुका है। जिस पर प्रकाश कमेटी की रिपोर्ट ने मुहर लगाई है।
आपको बता दें, प्रकाश कमेटी की रिपोर्ट में, प्रदेश की जनता को आरक्षण की आग में जलाने के लिए सीएम कार्यालय और राजकुमार सैनी की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे है। जिससे एक बात साफ होती, खट्टर सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए प्रदेश को आरक्षण की आग में जलाने की कोशिश की।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नामांकन रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने लायक था। हजारों की संख्या में हुड्डा के समर्थक नामांकन रैली के दौरान मौजूद थे। भारी काफिले के बीच लघु सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिला करने के बाद हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, देवीलाल परिवार का एक ही काम है, कि उनके रास्ते में खड़े होकर उनकी रास्ता रोकना है। अगर सारी खट्टर सरकार मिलकर मेरे सामने आ जाए तो भी मैं हार नहीं मानूगां। मेरा चुनाव जनता ने लड़ना है और जनता ने जीताना है। सोनीपत की जनता भलीभांति जानती है, उनका कौन अपना और कौन पराया है।
मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा, कांग्रेस अपनी नीतियों को लेकर मैदान में उतरी है। जिसमें किसानों का कर्जा माफ, 72 हजार रूपये सालाना हर गरीब परिवार को न्याय योजना के तहत दिया जाएगा। हमारी सरकार ने पहले भी 3 लाख 84 हजार परिवारों को प्लाट दिए थे। जिसे मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान बंद कर दिया।
देखना होगा हुड्डा का हमला खट्टर सरकार पर जारी रहता है या फिर खट्टर सरकार भी मैदान में उतरती है। यह तो वक्त ही बताएंगा, प्रदेश की जनता का भरोसा कांग्रेस पार्टी पर है या फिर बीजेपी पर।