भारत के साथ छह दशक से चले आ रहे विकास सहयोग के तहत जर्मनी भारत को इस वर्ष स्मार्ट सिटी मिशन और स्वच्छ गंगा जैसी परियोजनाओं के लिए 76 करोड़ यूरो की सहायता राशि देगा। जर्मनी के आर्थिक सहयोग मंत्रालय में एशिया मामलों की महानिदेशक डा क्लाेडिया वार्निंग ने आज यहां कहा कि यह सहायता राशि 9.4 अरब यूरो की पहले से स्वीकृत राशि में से जारी की जायेगी।
भारत में जर्मनी के राजदूत मार्टिन नेय ने कहा कि विकास सहयोग की श्रेणी में भुवनेश्वर , कोयम्बतूर और कोच्चि में स्मार्ट सिटी मिशन के लिए यह राशि प्रदान की जायेगी। सुश्री वार्निंग ने कहा कि 76 करोड़ यूरो की सहायता राशि देने के लिए औपचारिकत समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं। बाद में बातचीत में उन्होंने कहा , ‘ यह राशि वर्ष 2017 में जारी की गयी 80 करोड़ यूरो की राशि से कुछ कम है।