हरियाणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को जींद क्षेत्र के 34 गांवों में मैराथन रोड शो किया। इस रोड़ शो में हजारों की तादाद में हुड्डा के समर्थक उनके साथ नजर आएं। आपको बता दें, यह रोड शो गांव कंडेला से शुरू हुआ और देर शाम जींद शहर के टॉउन हॉल तक चला।
रोड शो के दौरान अपने संबोधन में पूर्व सीएम हुड्डा ने बीजेपी पर जोरदार हमले करते हुए कहा, बीजेपी एक फर्जी पार्टी है और उसका राष्ट्रवाद भी फर्जी है। जो कभी सैनिकों की शहादत पर राजनीति करती है, तो कभी जाति-धर्म पर। सैनिक किसी व्यक्ति विशेष के लिए अपनी शहादत नहीं देता, बल्कि सैनिक पूरे देश और राष्ट्र के लिए शहादत देते हैं। बीजेपी नेता देश की सेना को मोदी की सेना कहते है, जो हमारे सैनिकों का अपमान है।
हुड्डा ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के 90 हजार सैनिक बंधक बनाए और पाकिस्तान के दो टुकड़े किए, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी भी सैनिकों के नाम पर राजनीति नहीं की और ना ही वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी की तरह सैनिकों के नाम पर वोट मांगे। देश के किसानों और मजदूरों और युवाओं ने बीजेपी राज में बहुत आफत झेली है। बीजेपी ने अपना 2014 में जारी संकल्प पत्र को सत्ता में आते ही कूड़ेदान में डाल दिया। जिनके पास आज उन मुद्दों को दोबारा जनता के सामने रखने की हिम्मत नहीं है। कांग्रेस सरकार ने अपने शासन काल में किसानों के फसली ऋण के ब्याज को जीरो प्रतिशत किया व बीपीएल परिवारों को 3,82000 मुफ्त आवासीय प्लाट दिए। जबकि बीजेपी ने किसानों को अपने 5 साल के शासन काल में किसानों को एक इंच भी जमीन नहीं दी।
आपको बता दें, हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा, कांग्रेस का राज आने के बाद 5 करोड़ गरीब परिवारों को 72 हजार सालाना दिए जाएंगे। कांग्रेस पार्टी की न्याय योजना से पूरे बीजेपी वाले सकते में हैं। हरियाणा की 10 की 10 सीटें कांग्रेस जीतने वाली है। उसके बाद हरियाणा के विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और हरियाणा वासियों को कुशासन से निजात मिलेगी। देश के सभी किसानों को कर्जमाफी ही नहीं बल्कि कर्जमुक्त बनाया जाएगा। जिससे देश का किसान, गरीब तबका मजबूत होगा। इस दौरान हुड्डा ने हरियाणा के सीएम खट्टर पर जवाबी हमला करते हुए कहा, खट्टर ने हरियाणवी समाज का अपमान किया है। खट्टर को अपने सीएम पद की गरिमा रखनी चाहिए।
आज हमारा संविधान खतरे में है, जिस संविधान ने देश के आम आदमी को वोट का अधिकार दिया है आज वहीं संविधान खतरे में है। इसलिए बीजेपी को परास्त कर संविधान की रक्षा की जाएं। बीजेपी की नीतियां कभी भी गरीब, किसान हितैषी नहीं होती, बीजेपी सिर्फ अमीरों के बारे में सोचती है। इसलिए आप सभी अपनी जिम्मेदारी समझे और स्वंय भूपेंद्र सिंह हुड्डा बनकर शहर, गांव, घरों में जाएं और एक-एक वोट के लिए जन से संपर्क करें। इस रोड शो के दौरान हुड्डा के साथ पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति, प्रो. वीरेंद्र सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।
आपको बताते चलें, इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कंडेला गांव के सांड देवता की समाधी पर भी माथा टेका। जो मंदिर बेहद ही प्रसिदध है। इससे पहले भी हुड्डा इस मंदिर में कई बार माथा टेक चुके है। देखना होगा हुड्डा का यह माथा टेकना उनके लिए कितना कारगर साबित होता है।