प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी में महज एक दिन बाकी है। उदयपुर के शाही उम्मेद भवन पेलेस में दोनों की शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं। प्रियंका-निक के फैंस को भी उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार की रात ही संगीत सेरेमनी की गई, जिसमें सनम बैंड ने अपनी परफॉर्मेंस दी। प्रियंका और निक ने अपने परिवार के साथ कई घंटों तक पार्टी की। मालूम हो कि दोनों की शादी में किसी को भी फोन लाने पर सख्त मनाही है।
बरदारी लॉन में होगी शादी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की मेहंदी का फंक्शन 4 बजे शाम से शुरू हुआ था, जिसके बाद संगीत सेरेमनी की गई। गणेश हेगड़े के कोरियोग्राफ किए गए गाने पर प्रियंका ने डांस किया। हाल में प्रियंका और निक की शादी से जुड़ी एक और जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रियंका की शादी हिंदू और कैथोलिक रीति-रिवाज से बरदारी लॉन में होगी। ये बरदारी लॉन 17,500 स्क्वायर फीट का बड़ी सी जगह है, जिसमें 700-750 गेस्ट्स तक आ सकते हैं। ऐसा सुनने में आ रहा है कि हिंदू वेडिंग के लिए 40 फीट का मंडप बनाया गया है। इतना ही नहीं, प्रियंका ने कैथोलिक वेडिंग के लिए, जो कल होगी, गोवा से कैटरर्स को बुलाया है। सारे गेस्ट्स को गोवा के डिशेज परोसे जाएंगे।
2 दिसंबर को होगी शादी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में होगी। सारे मेहमान आ चुके हैं। सारी तैयारी भी पूरी हो चुकी है। प्रियंका-निक की शादी के वेन्यू पर मेहमान अपने साथ कैमरे वाले मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगे। उनका फोन लेकर उन्हें एक टोकन नंबर दिया जाएगा, जिसके आधार पर वे शादी की सारी रस्में खत्म होने के बाद अपना फोन वापस ले सकेंगे। शादी के दौरान मेहमानों को एक बिना कैमरे वाला मोबाइल फोन दिया जाएगा, जिसे वे पूरे समय इस्तेमाल कर सकते हैं।