वैसे तो ज़्यादा स्मोकिंग सभी के लिए हानिकारक है, लेकिन शोध के अनुसार पुरूषों के मुकाबले महिलाओं को सिगरेट ज्यादा नुकसान करती है। सिगरेट से महिलाओं के मस्तिष्क की परत के नीचे ब्लीङिंग का खतरा ज़्यादा होता है, जिसका रिज़ल्ट ब्रेन हैमरेज के रूप मे सामने आ सकता है। बताया गया है कि पिछले कुछ वक्त में तंबाकू इंडस्ट्री में महिला कस्मटर्स बढ़े हैं और आने वाले वक्त में महिला ग्राहकों की और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। एक शोध में पाया कि रोज़ाना 5 से 10 सिगरेट पीने वाली महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले हैमरेज का खतरा ज्य़ादा पाया गया है। इसके अलावा ज़्यादा सिगरेट पीने की लत महिलाओं पर कई बुरे प्रभाव छोड़ती है –
महिलाओं के लिए स्मोकिंग –
इससे महिलाओं में लंग कैंसर का खतरा दोगुना बढ़ जाता है क्योंकि महिलाएं जब सिगरेट पीती हैं तो उससे जो कारसिनोजेनिक अवशोषित होता है, उसके प्रति महिलाओं का शरीर अलग प्रकार से रिएक्ट करता है और पुरूषों का शरीर अलग प्रकार से, जहां पुरूषों की बॉडी इस कारसिनोजेनिक को यूरिन के ज़रिए शरीर से हटा देती है वहीं महिलाओं के शरीर में ही रह जाता है।
अगर महिलाएं पुरूषों के जितना ही स्मोक करती हैं तो उन्हें दिल की बीमारी होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है, स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है।
स्टडी में ये बात भी सामने आई है कि अगर महिलाओं के शरीर में उतना ही तंबाकू जाता है जितना पुरूषों के शरीर में जाता है तो उनकी आर्टरीज़ के खराब होने की संभावनाएं पुरूषों के मुकाबले 5 गुना ज्यादा होती है।
स्मोकिंग से महिलाओं की फर्टिलिटी भी कम होती है और कंसीव करने में प्रॉब्लम आती है और अगर महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान भी स्मोक करती हैं तो इससे बच्चे के गर्भ में ही मरने या प्री मैच्योर बेबी के पैदा होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। इसके अलावा ब्रेस्ट मिल्क में भी कमी आती है।स्मोकिंग से महिलाओं में कैटरैक्ट जल्दी होने का खतरा बढ़ जाता है
महिलाओं की बोन डैनसिटी सिगरेत से कम हो जाती है । महिलाओं को स्मोकिंग से ऑर्थराइटिस हो सकता है। स्मोकिंग से महिलाओं को कम उम्र में मेनोपॉज़ का डर रहता है या ज़्यादा डिस्टर्ब और पेनफुल पीरियड होने का खतरा भी बढ़ जाता है। महिलाओं के लिए स्मोकिंग इतना खतरनाक है तो लेडीज़, अगर आप एक हैप्पी और हैल्दी लाइफ जीना चाहती हैं तो बिना देर किए स्मोकिंग को कहिए अलविदा वरना ये आपकी सेहत को तो खराब करेगी ही साथ ही आपके आने वाले नन्हे मेहमान के लिए भी नुकसानदायक साबित होगी।
तो अगर आपको भी है ये लत तो सावधान हो जाईये और हेल्दी लाईफ के लिए स्मोकिंग को कीजिए अवॉइड