पीएम मोदी खुद को मानते हैं सर्वज्ञानी: राहुल गांधी

पीएम मोदी खुद को मानते हैं सर्वज्ञानी: राहुल गांधी Date: 01/12/2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वह राजस्थान के उदयपुर में चुनावी दौरा कर रहे हैं। वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की। राहुल ने कहा कि राजनीतिक असहमति के बावजूद उनके मन में अटल बिहारी वाजपेयी के लिए हमेशा आदर रहा। लेकिन, वाजपेयी के बहाने पीएम मोदी पर जरूर राहुल के निशाने पर रहे। पीएम मोदी को घेरते हुए राहुल ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह हिंदू हैं, लेकिन वह हिंदुत्व की नींव को ही नहीं समझते हैं।’
 
राहुल गांधी ने कहा, ‘मेरे लिए सबसे ज्यादा दिलचस्पी का विषय है कि हिंदुत्व की नींव क्या है? आप हिंदुत्व को जानिए। गीता में लिखा है कि ज्ञान सबके पास है। ज्ञान आपके चारों तरफ है। ज्ञान इनके पास है, उनके पास है। हर जीव के पास ज्ञान है और हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि सिर्फ मेरे पास ज्ञान है। वह कहते हैं कि मैं हिंदू हूं और जो हिंदुत्व की नींव है, वह उसे नहीं समझते हैं, किस प्रकार के हिंदू हैं?’
 
यहां उन्होंने पीएम मोदी और पूर्व दिवंगत पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तुलना करते हुए आगे कहा, ‘यही विरोधाभास है। मैंने वाजपेयी जी को देखा है। हमारी और उनकी राजनीतिक लड़ाई थी, लेकिन उनकी भाषा, उनका अंदाज, उनके लिए आदर अलग है। हम उनसे राजनीतिक तौर पर असहमत थे, हमारी राजनीतिक लड़ाई भी थी, लेकिन उनका एक व्यक्तित्व था’।
 
प्रधानमंत्री पर राहुल का वार
 
मोदी सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समझते हैं कि दुनिया का पूरा ज्ञान उन्हीं के दिमाग से निकलता है और बाकी लोगों को कुछ नहीं मालूम है। यूपीए सरकार के समय एनपीए दो लाख करोड़ रुपये था। मोदी सरकार के चार साल में एनपीए 12 लाख करोड़ रुपये हो गया। नोटबंदी और जीएसटी के बारे में देश की जनता भ्रमित है और इससे अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ। मोदी सरकार युवाओं के लिए रोजगार देने के मामले में पूरी तरह विफल रही है।’
 
मनमोहन सिंह ने तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी
 
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, ’क्या आप जानते हैं कि नरेंद्र मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक की तरह, मनमोहन सिंह जी ने भी तीन बार ऐसा किया? जब आर्मी मनमोहन सिंह के पास आई और कहा पाकिस्तान जो कर रहा है, ऐसे में हमें बदला लेने की जरूरत है, तो उन्होंने कहा कि हमें इसे अपने उद्देश्यों के लिए गुप्त रखना चाहिए।’

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More