रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर रही साउथ के मेगास्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। पिछले काफी समय से फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के साथ ही फिल्म ‘2.0’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने लगी है। फिल्म के हिंदी वर्जन के आकड़े सामने आए हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने दो दिनों में 38.25 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने गुरुवार को 20.25 करोड़ की कमाई की, वहीं शुक्रवार को इसकी कमाई 18 करोड़ दर्ज की गई। इसके साथ ही फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट नजर आई है, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को रोककर रखने में कामयाब साबित हो रही है।
तरण ने कहा कि फिल्म मजबूत स्थिति में है। भले ही फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में नुकसान हुआ हो, लेकिन फिल्म शनिवार और रविवार को मोमेंटम बनाए रखने में कामयाब रहेगी। ‘2.0’ में पहली बार रजनीकांत और बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार साथ काम करते नजर आ रहे हैं। यह अक्षय की पहली साउथ फिल्म है, जिसमें उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया है।
इसके अलावा विदेशों में भी फिल्म की धूम है। ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड जैसे ओवरसीज मार्केट में पहले दिन जोरदार कमाई की। एस. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 35 स्क्रीन पर 59 लाख रुपये, न्यूजीलैंड में 18 स्क्रीन पर 11.11 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं अमेरिका में फिल्म ने 258 स्क्रीन पर करीब 1.98 करोड़ रुपये की कमाई की है।
पहले दिन ही कमा लिए 100 करोड़
अलावा रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ की ओवरऑल कमाई कर ली। देश और विदेश में कई जगह विभिन्न भाषाओं में फिल्म को रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। साथ ही अक्षय कुमार के लिए भी यह फिल्म खुशियों की सौगात लेकर आई है। इस फिल्म से अक्षय कुमार, बॉलीवुड के एकलौते ऐसे एक्टर बन गए हैं, जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओवरऑल कलेक्शन के लिहाज से पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हो। बता दें, फिल्म ‘2.0’, फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल है। फिल्म तकनीकी रूप से काफी स्ट्रॉन्ग है। इसका निर्देशन एस. शंकर ने किया है। फिल्म का विजुअल ट्रीट कमाल का है। फिल्म में वीएफएक्स का भी काफी यूज किया गया है। फिल्म में भरपूर एक्शन के साथ रोबोट रोमांस भी दिखाया गया है। एमी जैक्सन फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल निभा रही हैं।