हरियाणा कांग्रेस ने आज प्रदेश की जनता से जुड़ने के लिए परिवर्तन बस रैली का आयोजन किया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए। इस परिवर्तन रैली की शुरूआत 26 मार्च यानि आज सुबह 9 बजे बादशाहपुर से हुई। जो सोहना, नूंह, तावडू, धारूखेड़ा, कसौला चौक, गोपाल देव चौक, कुंड, अजेटी, मिर्जापुर होते हुए नारनौल पहुंची। इस रैली के दौरान हरियाणा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। तंवर ने हमला बोलते हुए कहा हमारी इस यात्रा का मकसद प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचार से लिप्त बीजेपी सरकार की नीतियों से जागरूक करना हैं। बीजेपी सरकार ने करोड़ों लोगों का रोजगार छीना हैं, कांग्रेस सरकार 2019 में आते ही न्याय योजना लागू करेंगी। जिससे देश के गरीबों, बेरोजगारों को मदद मिलेगी। कांग्रेस ने करोड़ों लोगों को रोजगार दिया हैं। आपकी तरक्की होगी तो देश की तरक्की होगी। देश में बदलाव की लहर आ गई है। इस लहर को चारों तरफ पहुंचाना हैं। तंवर ने हरियाणा की जनता से निवेदन करते हुए कहा, अगर आप भी इस बदलाव की लहर में कांग्रेस पार्टी का साथ देंगे, तो देश से गरीबी जल्द ही खत्म हो जाएगी। देखना होगा कांग्रेस की इस यात्रा से क्या सच में हरियाणा में बदलाव आता है या नहीं।