क्रिकेट टी-10 लीग में शुक्रवार को बंगाल टाइगर्स और केरला नाइट्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। केरला की ओर से जॉनी बेयस्ट्रो ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। बेयस्ट्रो ने महज 24 गेंदों में 84 रन बना डाले। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके भी जड़े। केरला नाइट्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम ने 10 ओवर में 123 रनों का स्कोर खड़ा किया। बंगाल की ओर से सबसे अधिक 52 रन सुनील नरेन ने बनाया। इस मैच में बंगाल टाइगर्स के खिलाफ केरला नाइट्स ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली केरला नाइट्स का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। पिछले 6 मुकाबलों में टीम को सिर्फ दो जीत मिली है। क्रिस गेल, इयोन मॉर्गन और जॉनी बेयस्ट्रो जैसे आक्रमक खिलाड़ी के होने के बावजूद टीम संघर्ष करती नजर आई है। सुनील नरेन 25 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। नरेन के अलावा रदरफोर्ड ने भी 17 गेंदों में 39 रनों की अहम पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत बंगाल की टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 123 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में केरला टाइगर्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 12 को स्कोर पर ही अपने दो अहम खिलाड़ी के विकेट खो दिए। पॉल स्ट्रीलिंग और इयोन मॉर्गन के जल्द आउट होने के बाद टीम को संभालने की जिम्मेदारी क्रिस गेल पर आ गई।
क्रिस गेल भी कुछ खास नहीं कर सके और 19 रन बनाकर नरेन की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। गेल के बाद जॉनी बेयस्ट्रो और फैबिन एलीने ने यहां से कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने कुछ ही समय में मैच को पूरी तरह से अपनी ओर पलट दिया। बेयस्ट्रो ने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को 8.4 ओवर में ही जीत दिला दी।