पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो उसमें दो उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) रहेंगे। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पदों पर एक पिछड़ा वर्ग, एक एससी और एक मुस्लिम समुदाय से होगा। मांझी ने यह बयान बिहार के पूर्णिया में दिया।
महागठबंधन में मुख्यमंत्री की नो वैकेंसी
विदित हो कि मांझी इसके पहले कई अवसरों पर कह चुके हैं कि महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे। उन्होंने समय-समय पर कहा है कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है। ऐसे में उनका ताजा बयान उपमुख्यमंत्रियों को लेकर माना जा रहा है।
दलितों, पिछड़ों, अकलियतों की एकजुटता पर बल
पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित गरीब स्वाभिमान सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए दलितों, पिछड़ों, अकलियतों एवं सभी वर्गों के गरीबों को एकजुट होना होगा। एससी-एसटी यहां के मूल निवासी हैं, लेकिन उन्हें सत्ता से बाहर रखने की साजिश हो रही है।