15 फ़रवरी को रेल मंत्रालय ने झाझा से गिरिडीह रेल लाइन परियोजना के लिए 496.37 करोड़ रुपए की राशि प्रथम चरण की झाझा से बाटिया के लिए सैंक्शन कर दी है।देश के आज़ादी के बाद से चकाई वासीयों की यह माँग रही है।आदर्श ग्राम बाटिया को संसद यह तोहफ़ा अजूबे से कम नहीं है । पूरे देश में शायद ही कोई ऐसा आदर्श ग्राम है जिसे आदर्श ग्राम गोद लेने के बाद उसमें रेलवे लाइन से जोड़ा गया है। संसद के चकाई को रेल से जोड़ने के इस प्रयास को सभी ने सराहा है। सांसद चिराग पासवान के इस प्रयास को सभी ने सराहा है|