बिहार के जमुई लोकसभा से सांसद चिराग पासवान ने आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने लोकसभा क्षेत्र जमुई के बटिया गांव को गोद लिया। इस आदर्श ग्राम योजना के तहत चिराग ने बटिया गांव में जो विकास किया है, वह अपने आप में सराहनीय है। जिस तरीके से आदर्श ग्राम बटिया में सड़कों का जाल बिछाया, आंगनबाड़ी केंद्र की सौगात दी, उससे साफ होता है चिराग साफ नियत के साथ अपने क्षेत्र के विकास में लगें है। आपको बता दें, झाझा-गिरीडीह की इस रेल परियोजना को जमीं पर लाने में जितना योगदान सांसद चिराग पासवान का है उससे कई गुना योगदान रेलमंत्री पीयूष गोयल का हैं। इस योजना के प्रथम चरण में 496 करोड़ से झाझा से बटिया तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। जिसके बाद इस योजना को झाझा- गिरीडीह तक जोड़ा जाएगा। यह परियोजना आदर्श ग्राम बटिया वासियों के लिए सपने साकार होने जैसा हैं। चिराग अपने युवा सोच और सही नियत के लिए जमुई लोकसभा क्षेत्र की जनता के बीच बेहद ही लोकप्रिय है। चिराग बिहार के एकमात्र सांसद है, जिन्होंने अपनी सांसद निधि पूरी तरह खर्च की। जमुई को विकास के मामले में चिराग ने देश के टॉप 5 जिलों में शामिल किया। जिससे साफ होता है, चिराग विकास के मामले में सबसे आगे हैं।