उत्तराखंड में ठंड अपने चरम पर है मैदानों से लेकर पहाड़ो में लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं।उत्तराखंड के पहाड़ो पर हो रही जबरदस्त बर्फबारी ने पहाड़ो का तापमान शून्य से नीचे ला दिया है तो पहाड़ो की बर्फबारी ने मैदानों में शीत लहर का प्रकोप बढ़ा दिया है मैदानों में बढ़ी ठंड और शीत लहर के बीच धुंध भी अपना कहर ढाने में पीछे नहीं है वहीं औली में पिछले तीन दिनों से बर्फबारी जारी हे औली पहुचे पर्यटक जबरदस्त बर्फबारी के भी औली में बर्फबारी का जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं बर्फबारी की खबर सुनते ही भारी शंख्या में पर्यटक औली पहुँचने लगे हैं सड़क मार्ग से हो या रोपवे से पर्यटक इस समय बहुत ज्यादा तादात में औली का रुख कर रहे हैं पर्यटकों का कहना है की हम दूसरी दुनिआ में आ गए हैं पर्यटक जमकर लाइव बर्फ़बारी का आनंद उठा रहे है यहाँ तक की पर्यटकों पर तक बर्फ जम रही है लेकिन बर्फ़बारी देखने का उत्साह इतना की पर्यटक खुद को नहीं रोक पा रहे है इनको देख के कोई नहीं बोल सकता की बर्फ़बारी होने से ठण्ड भी होती होगी ,औली में बर्फ़बारी के बीच पर्यटकों को देख ऐसा लग रहा है जैसे बर्फबारी से ठण्ड गायब हो गयी हो क्योंकि जबरदस्त बर्फ़बारी हो रही है और बर्फ़बारी के साथ हाड मांस कंपकंपाने वाली ठण्ड लेकिन इसके बावजूद पर्यटक झूम रहे है