बॉलीवुड के सभी स्टार्स एक ही छांव में 64th Filmfare Awards : मुंबई में 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन हुआ जिसें बॉलीवुड के कई नामी चेहरे शिरकत करने पहुंचे. इस खास शाम में जहां बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपने फैशन का जलवा बिखेरा तो वहीं स्टेज पर कई धमाकेदार परफॉर्मेंस भी हुई.
इस शाम में अनाउंस हुए अवॉर्ड्स में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को दिया गया अवॉर्ड बेहद खास रहा. दोनों को बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. रणबीर कपूर को उनकी फिल्म 'संजू' के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया तो वहीं आलिया भट्ट को फिल्म 'राजी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया. इसके अलावा सोहा अली खान ने जाह्नवी कपूर को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट डेब्यूडेंट का अवॉर्ड अपने नाम किया.
साथ ही रणवीर सिंह ने भी बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का खिताब अपने नाम किया. इस दौरान जहां रणवीर -दीपिका साथ में पहुंचे तो वहीं रणबीर आलिया भी एक दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आए.