फिल्मी जगत से हाल में राजनीति में कदम रखने वाले सनी देओल 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सनी को भारतीय जनता पार्टी ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं सनी को लोग अलग-अलग तरीके से अपना समर्थन जता रहे हैं.
ताजा मामले में गुरदासपुर में रोड शो के दौरान सनी के समर्थकों ने उन्हें हैंडपंप गिफ्ट कर अपना समर्थन जताया. लोकसभा चुनाव में किसी उम्मीदवार को हैंडपंप देना थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन सनी के लिए शायद यह गर्व की बात होगी. दरअसल, अभिनेता सनी देओल ने साल 2001 में बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी 'गदर: एक प्रेम कथा' में मुख्य भूमिका निभाई थी.
फिल्म गदर के एक लोकप्रिय दृश्य में सनी को जमीन से हैंडपंप उखाड़ते हुए दर्शाया गया था. फिल्म में जब भीड़ ने सनी देओल पर हमला करने की कोशिश की तो सनी ने अपने बचाव में हैंडपंप उखाड़ा था. फिल्म गदर का यह सीन लोगों के दिल और दिमाग में आज भी ताजा है. जिसके कारण ही रोड शो में समर्थकों ने उन्हें हैंडपंप से अपना समर्थन जताया. इसके साथ ही इस फिल्म में सनी का एक डायलॉग 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा' भी काफी फेमस हुआ था.
वहीं अब लोकसभा चुनाव में 62 वर्षीय सनी देओल को भरपूर समर्थन हासिल हो रहा है. सनी अपने परिवार के तीसरे ऐसे सदस्य हैं जो राजनीति में आए हैं. इससे पहले उनके पिता और अभिनेता धर्मेंद्र और पत्नी हेमा मालिनी भी राजनीति में आ चुके हैं. फिलहाल 2019 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. उनका मुकाबला वर्तमान सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ से है. पंजाब में 19 मई को आखिरी चरण में मतदान है.