कांग्रेस ने गुरुवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में किसानों के साथ-साथ युवाओं पर भी खास फोकस किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र को सरकार बनने पर समयबद्ध तरीके से लागू किए जाने का वादा किया है| घोषणा-पत्र जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र महज दस्तावेज ही नहीं है, इसे सरकार बनने पर समयबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करेगी और बालिकाओं की पूरी शिक्षा मुफ्त देगी. पायलट ने कहा कि हम लोगों को रोजगार देंगे. युवाओं को सस्ती दरों पर रोजगार के लिए कर्ज देंगे. नौकरी और कर्ज नहीं मिलने वाले युवाओं को 3500 रुपए की मासिक आर्थिक सहायता दी जाएगी.
घोषणा-पत्र जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा
कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि घोषणा-पत्र जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा. घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष हरीश चौधरी ने कहा घोषणा पत्र के लिए 2 लाख से ज्यादा लोगों ने सुझाव दिए हैं. घोषणा पत्र को पीसीसी कार्यालय में पीसीसी चीफ सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, घोषणा समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी, रागिनी नायक और पवन खेड़ा ने जारी किया.