बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुझ रही है । वह अमेरिका के न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं। बीते दिन जब सोनाली अपने देश भारत वापिस लौटीं तो एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए उनके चेहरे पर खुशी साफ नज़र आ रही थी। इस दौरान सोनाली ने पति गोल्डी बहल का हाथ थाम मीडिया को कई पोज दिए और मीडिया का शुक्रियादा किया। सोनाली के पति गोल्डी ने बताया कि वैसे इस वक्त के लिए ट्रीटमेंट खत्म हो चुका है और सोनाली पूरी तरह से ठीक हैं, लेकिन रेग्युलर चेक-अप और स्कैन्स के लिए सोनाली को आगे भी अमेरिका जाना होगा क्योंकि ये एक ऐसी बीमारी है, जो दोबारा लौट सकती है, किसी आम मरीज की तरह ही सोनाली को भी चेक-अप कराते रहना होगा।
बता दें कि सोनाली ने हाल ही में इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह वापिस भारत आ रही है। इस दौरान वह बेहद खुश थी। बता दें कि सोनाली की इस मुश्किल की घड़ी में उनके पति हमेशा ही उनके साथ एक चट्टान की तरह खड़े रहे है। उन्होंने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया है।
सोनाली बेंद्रे ने जुलाई में बताया था कि उन्हें कैंसर है। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर दी थी। उन्होंने कहा कि वह हाई ग्रेड बीमारी से जूझ रही हैं। इस खबर को सुन के इंडस्ट्री में सभी दुखी थे।