हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में देरी कर रही है साथ ही संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही हैं। भाजपा चाहे कुछ भी कर ले, लोगों ने मन बना लिया है कि कांग्रेस को वोट करेंगे। चुनावों की घोषणा 5 मार्च तक होनी थी, लेकिन बीजेपी चुनावों की घोषणा में देरी कर रही हैं। हरियाणा में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए बैठक हो रही है। जल्द ही कांग्रेस पार्टी हरियाणा में अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगीं। इनेलो और जेजेपी भी बीजेपी की ही बी टीम हैं।