आम चुनावों का महासंग्राम शुरू हो चुका है। हर राजनीतिक पार्टियां लगातार रैलियां और बैठकें कर रही हैं। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे को कड़ा टक्कर दे रही हैं। जहां बीजेपी के लिए पीएम मोदी और अमित शाह ताबड़ततोड़ रैलियां कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस के लिए राहुल और प्रियंका आक्रामक अंदाज में दिख रहे हैं। देखना होगा इस चुनावी महासंग्राम में कौन बाजी मारती है और कौन मायूस होती है। इसी बीच बिहार से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए है। ऐसे में शत्रुघ्न बीजेपी पार्टी छोड़ते है, तो बिहार की राजनीति में एक बार फिर उबाल देखने को जरूर मिलेगा, क्योंकि बिहार से बीजेपी के वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं। बीजेपी के नेता लगातार पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। जो दिखाता है कि पार्टी के अंदर कुछ तो चल रहा है।