स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. लेकिन इस हार के बाद टीम इंडिया के दो सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. टीम इंडिया के दो स्पोर्ट स्टाफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ये टीम इंडिया के फीजियो पैट्रिक फरहार्ट और टीम के फिटनेस कोच शंकर बासु. जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है. अब टीम इंडिया को कोचिंग स्टाफ के इन दो अहम सदस्यों की सेवाएं नहीं मिलेंगी.
फिटनेस ट्रेनर शंकर बासु ने विश्वकप के बाद टीम से अलग होने पर कहा कि वो कुछ समय के लिये ब्रेक चाहते हैं, फिजियो और फिटनेस ट्रेनर ने इसे लेकर टीम प्रबंधन को भी जानकारी दे दी है.
बता दें कि टीम इंडिया के फिटनेस कोच शंकर बासु ने ही भारतीय क्रिकेटरों के लिये यो-यो टेस्ट करना अनिवार्य किया था.