रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसूत्र सत्र दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ सोमवार तक के लिए स्थगित हो गया. सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी बड़े नेता उपस्थित नजर आए.
सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता अजीत जोगी, संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे, मोहन मरकाम, धर्मजीत सिंह सहित अन्य नेताओं ने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की.
विधायकों के श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जरूरी प्रशासनिक कार्यों को संपन्न करने के बाद सोमवार तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया.