सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी 12वीं में नए व्यावसायिक कोर्स को मुख्य विषय के रूप में शामिल करने का निर्णय लेगी या पहले के जैसे इसकी गिनती अतिरिक्त विषय के रूप में होगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) इसकी समीक्षा कर कमेटी को प्रस्ताव देगी. अतिरिक्त विषय होने से 10वीं के बाद छात्र घट जाते हैं.
प्रदेश में कक्षा 9वीं से दसवीं ट्रेड नवीन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन 500 से अधिक स्कूलों में किया जा रहा है. 9वी एवं 10वीं पाठ्यक्रम के प्रति विद्यार्थियों का काफी रुझान है, लेकिन 11वीं और 12वीं नए विद्यार्थियों की रुचि घट जाती है. इसका मुख्य कारण है माशिमं का व्यावसायिक कोर्स को मुख्य विषय के रूप में शामिल नहीं किया जाना है. वहीं व्यावसायिक प्रशिक्षक अपनी जॉब सिक्यॉरिटी औसत और वेतन में असमानताओं को लेकर आक्रोशित हैं.
बता दें कि रायपुर के कुछ चुनिंदा स्कूलों में ही नए व्यावसायिक कोर्स संचालित हो रहा है. एक सेंटर में लगभग 30-32 बच्चों को प्रशिक्षण दी जा रही है. एक सेंटर में कई अलग अलग ट्रेड में प्रशिक्षण दी जा रही है.