स्पोर्ट्स डेस्क- वर्ल्ड कप 2019 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, और फाइनल की दो टीम तय हो चुकी हैं, इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड ये वो दो टीम हैं जिनमें से कोई एक वर्ल्ड कप 2019 का चैंपियन बनेगा।हालांकि इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार 14 जुलाई को खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर कमाल ही कर दिया, और 27 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी सीट पक्की की, और ये हो सका इयॉन मोर्गन जैसे कप्तान की कप्तानी में।
सेमीफाइनल में जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने कहा कि जिस तरह से हमें साल 2015 के वर्ल्ड कप के शुरुआती स्टेज में ही हारकर बाहर होना पड़ा था उसके बाद हमें उम्मीद नहीं थी कि हम कभी फाइनल भी खेंलेगे, लेकिन ऐसा हो सका।
इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने कहा कि अब हमने एक टीम के तौर पर खेल का मजा लेना सीख लिया है, पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में अब टीम काफी आगे निकल चुकी है। इसके अलावा मार्गन ने अपने साथी खिलाड़ियों से फाइनल के दबाव को भी पॉजिटिव अंदाज में लेने को कहा है।
फाइनल मैच को लेकर बोले मोर्गन
इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मार्गन ने फाइनल मैच को लेकर कहा है कि इसके दबाव से भागने की जरूरत नहीं है, हमने वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का मौका खुद से बनाया है, ये एक और मौका होगा, जब हम अपने प्रदर्शन की बदौलत एक नया मुकाम पाने की कोशिश करेंगे।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया
इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है, सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया।