रायपुर । भारत देश में पहली बार चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के 2 जिलों रायपुर और बालोद को शामिल किया गया है। यह एक ऐसा अभियान है जिसका उद्देश्य पानी की कमी को दूर करके बारिश के मौसम में पानी का ज्यादा से ज्यादा संचय करना है। इस योजना के तहत वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, पौधारोपण, भूमि एवं जल संरक्षण विधि से पानी का संचय किया जाना है।
बता दें कि भारत सरकार की ओर से यह अभियान देश के 200 जिलों में चलाया जा रहा है। ये अभियान वहां संचालित किया जा रहा है जहां पानी की बहुत ज्यादा कमी देखी गई है। अलग-अलग जिलों में पानी की कमी का निर्धारण केंद्रीय जल बोर्ड के डाटा के आधार पर किया गया है।
यह अभियान इस महीने से शुरू होकर सितंबर तक चलेगा। इसके साथ ही जल शक्ति अभियान के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट में बैठक रखी गई थी, जिसमें भारत सरकार से आए संयुक्त सचिव रायपुर जिले के कलेक्टर सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग के अधिकारी शामिल हुए।