दिल्ली. देश किस तरह के गर्त में जा रहा है इसका नमूना सिर्फ इस आंकड़े को देखने से पता चल जाएगा कि पिछले छह महीने में देश में 24 हजार बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले हुए.
इन घटनाओं से शर्मसार देश के सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले का परीक्षण करने का निर्णय लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी घटनाओं पर बेहद चिंता जताई है.
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि पर स्वत: संज्ञान लेते हुए इसमें दखल देने का फैसला लिया है.