टोमन लाल सिन्हा, मगरलोड। धमतरी जिले के ब्लॉक मुख्यालय मगरलोड के गौरव ग्राम मेघा में धमतरी खाद्य अधिकारियों की टीम ने होटलों में खाद्य वस्तुओं जलेबी, मिठाई एवं किराने की दुकानों से मिलावटी सामानों के सैंपल लिए हैं खाद्य निरीक्षक एहसान तिग्गा और अक्षय सोनी ने यहां कई दुकानों में खाद्य वस्तुओं की जांच की है. अधिकारियों को यहां अपशिष्ट रंग वाली खाद्य वस्तुएं मिली हैं, जिन्हें तत्काल जांच कर अपशिष्ट कराया गया है. अधिकारियों ने खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को सामान ढककर रखने के साथ-साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए.