जांजगीर। पढ़ाई छोड़ गैर शिक्षकीय कार्य में लगे 25 शिक्षकों को उनके मूल शाला में भेजने का आदेश जारी किया गया है। कई सालों से ये सभी तहसील, एसडीएम और बीईओ दफ्तर में कार्यरत थे।
कलेक्टर जेपी पाठक ने जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी और छात्रों की प्रभावित हो रही पढ़ाई को गंभीरता से लिया। तत्कला आदेश जारी कर ऐसे गैर शिक्षकीय कार्य में लगे शिक्षकों के मूल शाला में पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं।