ग्वालियर। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानि EVM पर नया घमासान जारी है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक देश में लगभग 20 लाख ईवीएम मशीनों के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। इसको लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी। याचिका में इस तथ्य का उल्लेख किया गया है कि ये वोटिंग मशीन फैक्ट्री में तो बनीं, मगर चुनाव आयोग तक नहीं पहुंचीं।
वहीं इस 20 लाख EVM गायब होने के मामले में मध्यप्रदेश की ग्वालियर बैंच में एक याचिकाकर्ता ने पिटीशन दाखिल की थी । इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को अभ्यावेदन भेजने का निर्देश दिया था। जिस पर पिटीशनर ने दोनों के खिलाफ अभ्यावेदन भेजा है।
बता दें कि पिटीशनर ने 20 लाख EVM गायब होने का जिक्र करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ फौजदारी प्रकरण दर्ज करने की थी मांग की थी। याचिकाकर्ता ने लापता ईवीएम की राशि वसूलने की भी मांग की थी।