बलरामपुर: पीएम मोदी और मीडिया के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना उस वक्त शिक्षक को भारी पड़ गया। जब जिला पंचायत सीईओ ने निलंबन का आदेश थमा दिया। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने पीएम नरेंद्र मोदी और मीडिया के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था। मामले की जानकारी होने पर जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ में पदस्थ शिक्षक ने पीएम नरेंद्र मोदी और मीडिया के खिलाफ अमार्यादित शब्दों का प्रयोग किया था। इस मामले को भाजपा कार्यकर्ताओं ने निलंबन की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। इसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सीईओ ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।