कोरबा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शहर के एक निजी होटल में आयोजित शिविर में अपना रक्तदान किया। एक दिवसीय आयोजन में अग्रवाल समाज के साथ-साथ कई अन्य लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
राजस्व मंत्री ने रक्त दान को महादान बताते हुए लोगों से रक्तदान करने की अपील की। इसके साथ ही राजस्व मंत्री ने रक्तदान के फायदे भी बताए। उनके मुताबिक रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं है। समय समय पर रक्त दान करने से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही आपके दान किए गए लहू से जरूरतमंद की जिंदगी बच सकती है।