नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक हो चुका है। रिजर्व डे में बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने इसके बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 239 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड ने रिजर्व डे में 46.1 ओवर से आगे खेलना शुरू किया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। टीम इंडिया ने शुरुआती ओवर में ही अपने 4 विकेट खो दिए हैं और टीम का स्कोर महज 24 रन है। जबकि 10 ओवर का मैच खेला जा चुका है।
भारतीय प्रशंसक भारत की जीत की दुआ कर रहे हैं। वहीं, कुछ प्रशंसक स्टेडियम के अंदर ही आसमान की ओर देखकर इस अंदाज में हाथ जोड़े नजर आए हैं, जैसे बारिश की प्रार्थना कर रहे हों। अब देखना होगा तो कि अगर बारिश होती है तो वो कौन सा समीकरण होगा जिससे भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर सकेगी।
वर्तमान हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बारिश हुई तो ही टीम इंडिया फाइनल में एंट्री कर पाएगी। अगर बारिश होती है तो 20 ओवरों से पहले आ जाए और फिर उसके बाद दोबारा खेल शुरू ही न हो सके। इस हाल में मैच रद्द मान लिया जाएगा। क्यों कि मैच का नतीजा हासिल करने के लिए 20 ओवरों का खेल होना जरूरी है।
अगर बीस ओवरों का खेल नहीं होता और बारिश के चलते बाकी बचे समय में भी खेल नहीं होता तो फिर रद्द मैच के आधार पर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
ऐसा इसलिए होगा क्योंकि टीम इंडिया के पास अभी 15 अंक हैं और अंक तालिका में पहले स्थान पर है। वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पांच बार की चैंपयिन और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड के बीच 11 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, रविवार 14 जुलाई को क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।