दिल्ली. राहुल गांधी अपनी पारिवारिक सीट अमेठी के लोगों से मिलने पहुंचे. हार के बाद पहली बार अमेठी पहुंचे राहुल कई बार बेहद भावुक हुए.
राहुल ने अमेठी की जनता से मुलाकात की औऱ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मिले. राहुल ने कहा मैं वायनाड का सांसद जरूर हूं लेकिन मेरी आत्मा अमेठी में है.
राहुल ने कहा कि अमेठी के साथ हमरा पुराना रिश्ता है. जब भी अमेठी को मेरी जरूरत होगी मैं मौजूद रहूंगा.