रायपुर। मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक और नवनिर्वाचित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी दिवंगत नेताओं श्रद्धांजलि दी। तीनों के निधन को मरकाम ने अपूर्णीय क्षति बताया। जोगी कांग्रेस नेता धर्मजीत सिंह ने भी तीनों नेताओं को श्रद्धांजलि दी।
स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर रोक
साथ ही बयान दिया कि दुनिया में सबसे ज्यादा राजनीतिक नेताओं की हत्या छत्तीसगढ़ में हुई है। उन्होंने सीएम बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी को भी श्रद्धांजलि दी।
बता दें सत्र का आज पहला दिन। आज 4 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को सदन में पेश भी किया जाएगा। वहीं विपक्ष कई मुद्दों के लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है।