धान संग्रहण केंद्रों में धान भीगने की शिकायत को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने गंभीरता से लिया है. शिकायत मिलने के बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और धान भीगने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. बैठक खत्म होने के बाद वे आरंग और तिल्दा धान संग्रहण केन्द्र के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए.
आपको बता दें कि धान संग्रहण केन्द्रों में धान के रखरखाव के लिए सरकार द्वारा सोसायटियों को प्लास्टिक त्रिपाल इत्यादि के सिए फंड भी जारी किया जाता है. लेकिन हर साल बड़ी मात्रा में संग्रहण केन्द्रों में धान भींगकर सड़ जाता है.
इस मामले में बातचीत में अमरजीत भगत ने कहा कि अखबारों में धान खरीदी केंद्रों की अव्यवस्था से संबंधित कोई खबर छपी थी और उसी खबर पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तलब किया था. अभी कुछ धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने जा रहा हूं.