रेलवे का सरकार धीरे धीरे निजीकरण करने में लगी है. इसका कई स्तर पर विरोध भी हो रहा है लेकिन सरकार की योजना लगातार जारी है.
अब दिल्ली-लखनऊ रुट पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस पहली ऐसी ट्रेन होगी जिसका संचालन निजी हाथों में होगा. इसका संचालन निजी कंपनी करेगी.
गौरतलब है कि सरकार अगले 100 दिन में दो ट्रेनों का निजीकरण करने की तैय्यारी में है. इनमें पहली का निजीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है. जो कि तेजस एक्सप्रेस होगी. दूसरी ट्रेन भी जल्द चिन्हित की जाएगी.