बीजापुर: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि नक्सलियों ने टीआरएस नेता और पूर्व विधायक श्रीनिवास राव की हत्या कर दी है। बता दें कि नक्सलियों ने बीते सोमवार की आधी रात कोथुर गांव से श्रीनिवास राव का अपहरण कर लिया था। इसके बाद नक्सलियों ने शुक्रवार को उनकी हत्या कर दी। घटना बीजापुर जिले के चेरला गांव के पास की बताई जा रही है। मौके पर माओवादियों ने पर्चे भी फेके हैं।
गौरतलब है कि पूर्व विधायक और टीआरएस नेता श्रीनिवास राव को नक्सलियों ने सोमवार 8 जुलाई को उनके घर से अपहरण कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने उनकी लास्ट लोकेशन चंदा-कोट्टापदु मिली थी।
राव की पत्नी, दुर्गा ने बताया था कि लगभग 10-15 अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पहले उन्होंने राव को हथियार और लाठी-डंडे से मारा-पीटा फिर घर से बाहर घसीट ले गए। दुर्गा ने बताया जब हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझ पर बंदूक तान दी। हमें अपने घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया।