जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र जगदलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार नक्सलियों ने टीआरएस के वरिष्ठ नेता एन श्रीनिवास राव का अपहरण कर लिया है और उन्हें बस्तर लाने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने नार्थ तेलंगाना इलाके से श्रीनिवास राव का किडनैप किया है। यह कारनामा नार्थ तेलंगाना नक्सल कमेटी का बताया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद और पैसों लेनदेन का मामले को लेकर नक्सलियों ने सामवार को टीआरएस के वरिष्ठ नेता एन श्रीवास राव का अपहरण कर लिया है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस लगातार श्रीनिवास राव का लोकेशन ट्रेस कर रही है। बताया जा रहा है कि उनका लास्ट लोकेशन चंदा-कोट्टापदु मिली है।
गौरतलब है कि इससे पहले नक्सलियों ने 21 अप्रैल 2012 को सुकमा तत्कालीन कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन का किडनैप कर लिया था। कलेक्टर मेनन 13 दिनों तक नक्सलियों के चंगुल में रहे। इसके बाद सरकार और नक्सलियों के बीच बातचीत से बनी सहमति के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था।