नाव से इंद्रावती नदी पार कर रहे दर्जनों ग्रामीणों की फंसने की खबरें आ रही है. नाव तेज बहाव में फंस गई है. सभी चट्टान में नदी के बीच में फंसे है. ग्रामीण बचाव दल का इंतजार कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण इंद्रावती पार कर खरीदारी के लिए बारसूर आ रहे थे. बारिश से नदी की बहाव तेज हो गई है. इसमें नाव फंस गई है. सभी ग्रामीण चट्टान में बैठे हुए हैं.
सूचना के बाद जिले से रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है. जगदलपुर से भी टीम बुलाई गई है. मौके पर दंतेवाडा एसपी अभिषेक पल्लव मौजूद है. बचाव कार्य जारी है.