दिल्ली. हम अक्सर नेताओं के बारे में बुरी बातें सुनते सुनते थक जाते हैं लेकिन एक नेता ऐसा है जिसने अपने काम से करोड़ों दिल जीत लिए.
दरअसल केन्या के सांसद रिचर्ड टोंगी करीब 30 साल पहले भारत पढ़ाई करने आए थे. उस दौरान औरंगाबाद के रहने वाले काशीनाथ गवली ने उनकी काफी मदद की थी.
टोंगी को गवली ने जरूरत पढ़ने पर 200 रुपये का कर्ज भी दिया था. रिचर्ड केन्या के न्यारीबरी चाचे निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. वे केन्या के जाने माने राजनेता हैं. रिचर्ड ने पढ़ाई के बाद भारत छोड़ दिया लेकिन गवली परिवार के एहसान उनको याद रहे.
आखिरकार वक्त मिलने पर 30 साल बाद वे मुंबई पहुंचे और गवली परिवार के पास उनका कर्ज लौटाने पहुंचे. गवली परिवार टोंगी से मिलकर बेहद खुश हुआ. टोंगी ने कहा मैं गवली का परिवार का एहसान कभी नहीं भूल सकता. मैं उनसे मिलकर भावुक हूं. जाते-जाते टोंगी ने गवली परिवार को केन्या आने का निमंत्रण भी दिया.