भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के मंत्री शिव डहरिया ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. मंत्री डहरिया ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी की मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है, बीजेपी वाले उनका इलाज कराए. उन्होंने FIR दर्ज करने की माँग करते हुए पुलिस को आवेदन दिया है.
दरअसल सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को नशा और कोकीन का आदी बताते हुए नशेड़ी कहा था. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इससे पहले भी कई नेताओं द्वारा एफआईआर दर्ज करवाया जा चुका हैं.
पुलिस उपाधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि मंत्री शिव डहरिया सिविल लाइन पहुँचे थे और राहुल गांधी पर हुए विवादित बयान को लेकर FIR की माँग की है. वहीं मामले की जाँच कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.