रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार तक स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में विधायक दल की बैठक हुई। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार के खिलाफ अजीत जोगी द्वारा लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वे इस पर जल्दबाजी नहीं करेंगे। प्रदेश के अहम मुद्दों को हम अपने तरीके से उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद, बिजली कटौती, किसानों को क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा है। रेत नीति पर अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है। लॉकअप में मौत, हाथियों के आतंक सहित प्रदेश के कई अहम मुद्दों पर सरकार को चर्चा कराए जाने की जरुरत है। विधायक दल की बैठक के दौरान कौशिक ने सदस्यों को सभी 5 बैठकों में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए हैं।