कांकेर। भानुप्रतापुर में संचालित जोसेफ स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके बाद बच्चों के परिजनों ने स्कूल में जाकर जमकर हंगामा किया। स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों को भारत माता की जय न बोलने का फरमान दिया था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार और बीईओ स्कूल पहुचे हैं और मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है। स्कूल प्रिंसिपल द्वारा भारत माता की जय बोलने से बच्चों को मना करने के बाद गुस्साए परिजनों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रिंसपल के इस आदेश का विरोध किया।