छत्तीसगढ़ में घोर नक्सलवादी इलाके में शुमार दंतेवाड़ा के कटेकल्यान थाना क्षेत्र के चिकपाल में IED की चपेट में एक पिकअप वाहन आ गया। घटना में पिकअप वाहन में सवार 4 ग्रामीणों को गंभीर चोटें आईं हैं।
घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने केलिए IED लगाया हुआ था। इसकी चपेट में एक पिकअप वाहन आ गया है। सभी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है।