मानचेस्टर। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार के बाद अब पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी अपनी राय जाहिर की है। उन्होने भी धोनी को 7 नंबर पर भेजने के फैसले की आलोचना की है। सौरभ गांगुली का कहना है कि इस मैच में खराब शुरूआत होने के बाद भी टीम मैनेजमेंट ने बड़ी गलती कर दी। जिसके कारण भारत को मैच गंवाकर ही उसकी कीमत चुकानी पड़ी।
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम मैनेजमेंट के धोनी को नंबर 7 पर भेजने के फैसले की जमकर आलोचना की है। एक न्यूज पोर्टल के लिए गांगुली ने लिखा, 'नॉकआउट तो नॉकआउट ही होता है। समीकरण बदले हुए होते हैं, दबाव अलग तरह का होता है और लीग चरण में आपने कैसा किया इसका यहां कोई मतलब नहीं रह जाता। मैनचेस्टर में सेमीफाइनल के बाद भारत से अच्छा इस बात को कौन जान सकता है। पूरे विश्व कप के दौरान या उससे पहले भी भारतीय क्रिकेट फैंस का सबसे बड़ा डर यही था कि अगर रोहित, विराट असफल रहते हैं तो कौन संभालेगा? खासकर शिखर धवन के चोटिल होने के बाद तो और।'
गांगुली ने आगे लिखा, 'सेमीफाइनल जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में यह डर सच साबित हो गया। स्कोरबोर्ड पर 5 रन के बदले 3 विकेट गंवाकर भारतीय टीम के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो गया। ग्रुप स्टेज में अव्वल रहने वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में कुछ अचंभित करने वाले निर्णय लिए। शीर्ष तीन विकेट जल्दी गंवा देने के बाद धोनी को 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना तो बहुत बड़ी गलती थी। भारत को संयम बरतने की जरूरत थी और युवा ऋषभ पंत को अगर कोई सही तरीके से खिला सकता था तो वह धोनी थे। भारतीय पारी को संभालने और पुन: खड़ा करने के लिए युवा पंत के साथ शांत धोनी की जरूरत थी। धोनी को 7वें नंबर पर भेजना ही मैच की सबसे बड़ी गलती थी।'