शादी से पहले कुंडली मिलाने की बात तो आप सब ने सुनी होगी लेकिन अब शादी से पहले एचआईवी टेस्ट भी कराना होगा. जी हां गोवा सरकार ने शादी को लेकर ऐसा ही एक नियम बनाने जा रही है. नए नियम के मुताबिक गोवा में किसी को भी शादी करने से पहले एचआईवी टेस्ट कराना जरूरी होगा. गोवा सरकार जल्दी ही इस नियम को लागू करने जा रही है.
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा में कहा, ”एक कानून मंत्री होने के नाते लोगों के हित के बारे में सोचना मेरी जिम्मेदारी है. मैं चाहता हूं कि शादी से पहले एचआईवी टेस्ट कराने का कानून बने. इसके लिए पब्लिक हेल्थ ऐक्ट में बदलाव किया जाएगा.”
राणे ने कहा कि इस कानून को मंजूरी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ विभागों में इसे भेजा गया है. जहां विचार-विमर्श के बाद कानून को लागू करने की तरफ कदम बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद हम राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र में कानून बनाएंगे.
अगर यह कानून पास हो गया तो गोवा देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां शादी से पहले एचआईवी टेस्ट कराना अनिवार्य होगा.