अभी तक आपने देखा होगा कि लोग कहते हैं सेल्फी लेना कभी-कभी खतरनाक हो सकता है, लेकिन हम आपको ऐसी खबर बता रहे हैं जहां सेल्फी लेने के लिए सरकार ने सम्मानित किया है। एक दो नहीं बल्कि 5 लोगों को सेल्फी के लिए सम्मानित किया गया है और उन्हें दो-दो हजार रूपए पुरस्कार दिया गया है।
दरसअल लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उत्कृष्ठ सेल्फी के लिए जिले के 05 मतदाताओं का चयन कर उन्हें दो-दो हजार रूपए की राशि से उन्हें पुरस्कृत किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने आज प्रतिभागियों को चेक राशि प्रदाय की। इनमें- विधानसभा साजा के अंतर्गत मतदान केन्द्र देवकर के अनिल मिश्रा, बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र चण्डी के मोनिश बघेल, सांकरा के वेदप्रकाश, एवं बेमेतरा की कु. सुकन्या सिंह राजपुत, मतदान केन्द्र बोरसी के पंकज वर्मा शामिल है। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, अपर कलेक्टर एसआरमहिलांग, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बीआरमोरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।