रायपुर। पुरानी बस्ती थाने में एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार योगेश मिश्रा सहित ओमेश बिसेन, विजया गुप्ता, करिश्मा गुप्ता के ख़िलाफ़ धारा 153A के तहत एक मामला दर्ज किया गया है, इस FIR में पत्रकार का नाम घसीटे जाने को लेकर पत्रकारों में बहुत रोष व्याप्त है, शिकायतकर्ता संजय सिंह जो कि पेशे से ठेकेदार है के द्वारा दर्ज FIR के मुताबिक़ जनवरी महीने में कुकरी पारा पुरानी बस्ती में एक गली को लेकर दो परिवारों के बीच में विवाद पैदा हुआ था, इस मामले को लेकर विजया गुप्ता नाम की महिला का रफ़ीक मेमन नाम के व्यक्ति के बीच गाली गलौज हुआ था. जिसमें पुलिस ने रफ़ीक मेमन और उसके साथीयो के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर कार्रवाही किया गया था, दर्ज शिकायत के मुताबिक़ विगत 15 दिन पहले पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा सीमांकन किया गया था और उसका प्रतिवेदन रिपोर्ट आना बाक़ी है…सूत्रों के मुताबिक़ एक निजी टीवी चैनल ने महिला को लेकर एक रिपोर्टिंग किया था, जिसमें महिला ने कुछ धर्म विशेष लोगों के ख़िलाफ़ लगातार जान से मारने और बलात्कार की धमकी मिलने का आरोप लगाया था.
शिकायतकर्ता ने दर्ज मामले ये आरोप लगाया है 5-6 दिन पहले एक निजी चैनल द्वारा ये विवाद दो समुदाय के बीच का विवाद दिखाया गया था, जिसके कारण दो समुदाय के बीच सौहार्द बिगड़ने की स्थति निर्मित हो गयी थी बाद में मोहल्ले के प्रबुद्द लोगों और पार्षद ने जाकर मामला शांत करवाया गया था. इस मामले में पुरानी बस्ती थाने में संजय सिंह नामक ठेकेदार ने एक FIR दर्ज करवाई जिसमें उसने एक आवेदन भी पुलिस को मोहल्ले के हस्ताक्षरयुक्त दिया है.
सूत्रों की माने तो संजय सिंह के एक क़द्दावर भाजपा विधायक का क़रीबी है ! और जब संजय सिंह थाने शिकायत करने गया था तो उसके साथ भाजपा का एक पार्षद भी मौजूद था ! पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है.
पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज होने पर पत्रकार जगत में बहुत रोष व्याप्त है, पत्रकार साथीयो का आरोप है कि इस मामला में पत्रकार योगेश मिश्रा को ज़बरन फसाया जा रहा है, पत्रकार संघ ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामले की जाँच किए बिना अपराध दर्ज कर लिया है। पत्रकारों का एक समूह रात में थाने जाकर मामले कि वस्तुस्थति जाना और इस मामले कि निंदा किया है, पत्रकारों का दल इस मामले में उच्च अधिकारी जल्द मुलाक़ात करेगा.