रायगढ़ मुनादी।
रायगढ़ के लैलूंगा थाना क्षेत्र के पहाड़ लुड़ेग गांव के एक माझी परिवार की घटना है। जहां नशेड़ी पुत्र के द्वारा तेंदू पत्ता संकलन में मिले पैसो की मांग और शराब ने एक पिता को अपने बेटे का कातिल बना दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे फिर से पैसे की मांग पर लड़ाई झगड़े को देखते हुए पीछे से सिर पर कुलहाडी से हमला कर दिया जिससे मृतक के सर पर कुल्हाड़ी के वार से वही गिर गया और वही खत्म हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार माझी परिवार द्वारा तेंदू पत्ता तोड़ाई संकलन का काम किये थे जिसका पैसा उसकी माँ के खाते में आया था मृतक की माँ के द्वारा बैंक से निकाल कर लाया गया था जिसके बाद मृतक के द्वारा पैसे की मांग पर 5 सौ दिया था जिसे शराब में उड़ाने के बाद गुरुवार को करीब साढ़े 10 बजे पुनः शराब के नशे में आकर लड़ाई झगड़ा करते हुए पैसो की मांग करने लगा। इसे सब कुछ देख रहा पिता गुस्से में टांगी से गर्दन के पीछे में वार कर दिया जिससे बेटे की हो गई मौके पर मौत लाश को छिपाने के नियत से बुजुर्ग ने छोटे बेटे के साथ लाश को तालाब में फेक दिया था।
पुलिस को पानी मे लाश की सूचना मिलने पर मामले का खुलासा हुवा। वही पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है